महाराजगंज, जुलाई 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर गरीबों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को साइबर थाना पुलिस ने रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। लोकल पुलिस की मदद से पकड़े गए आरोपित प्रवीन कुमार को 24 घंटे के भीतर न्यायालय में पेश कर दिया गया। इस मामले में पहले ही एक आरोपित रामकुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आरोप है कि ये लोग लोगों से चार से पांच हजार रुपये लेकर फर्जी कार्ड बनाते थे। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी/एएसपी सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साइबर थाना की टीम ने उप निरीक्षक अमित यादव, हेड कांस्टेबल प्रफुल्ल कुमार यादव, अभिनव सिंह व ...