रामपुर, अगस्त 30 -- भोट। बिलासपुर निवासी ब्लड कैंसर पीड़ित का फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। बिलासपुर नगर के भट्टी टोला मोहल्ला निवासी ब्लड कैंसर पीड़ित साजिद ने एक दिन पूर्व रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सनकरा गांव निवासी जरीफ ने जनसेवा केन्द्र संचालक अपने भाई सद्दाम हुसैन व केमरी निवासी इमरान के साथ मिलकर उनसे पच्चीस हजार रूपये लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बना दिया था। इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने पर आयुष्मान कार्ड के फर्जी होने की जानकारी मिली थी।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि मुख्य आरोपी जरीफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, पूछताछ में गिरफ्तार किये आरोपी से...