बोकारो, जून 9 -- रेलवे ने फर्जी आधार के माध्यम से टिकट बनाने और ट्रेनों में सफर करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। जांच के दौरान आधार कार्ड फर्जी पाए जाने पर वैसे लोगों पर कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सौंपा जाएगा। आरपीएफ द्वारा ऐसे व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेन में यात्रा के दौरान टिकट जांच करने वाले सभी स्टॉफ को एम अधार एप्लिकेशन के माध्यम से आधार सत्यापन के लिए निर्देश जारी किया है। बताया जाता है कि देश में कई ऐसे लोग है, जो फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर अपना काम निकालते है। ट्रेनों में यात्रा भी करते है। कई लोगों ने एक से अधिक आधार कार्ड बना रखा है। जिसके माध्यम से वे तत्काल टिकट बुक करते है। ऐसे में जेनुइन लोगों को तत्काल टिकट मिलना मुश्किल होता था। इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आईआ...