लखीसराय, जुलाई 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके बैंक अकाउंट खुलवाकर साइबर ठगी से प्राप्त राशि का निकासी करता था। आरोपी कई लोगों को शिकार बनाया और उन्हें लाखों रुपये का चूना लगाया था। मंगलवार को नालंदा जिला के निवासी परमेश्वरी राजवंशी का पुत्र शंकर कुमार फर्जी आधार कार्ड एवं पैन कार्ड के माध्यम से खाता खुलवाने के लिए पुरानी बाजार स्थित ग्रामीण बैंक शाखा पहुंचा था। खाता खुलवाने के दौरान शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार को जब शक हुआ तो उन्होंने गहनता से जांच की तो फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड का खुलासा हुआ। गिरफ्त में आए शंकर फर्जी आधार कार्ड का उपयोग करके कई बैंक अकाउंट खुलवाया था जिसे साइबर फ्रॉड के लिए उपयोग करता था। वह ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से लोगों के खा...