साहिबगंज, अक्टूबर 14 -- साहिबगंज। फर्जी तरीके से मदनशाही स्थित एक केंद्र में आधार कार्ड बनाने के मामले की पुलिस निरीक्षक नुनू देव राय ने सोमवार को यहां जिरवाबाड़ी थाना पहुंच कर मामले की जांच की। मौके पर उन्होंने यूआइडी के नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार का बयान भी दर्ज किया । आवश्यक कागजात भी साथ लेते गए। यूआइडी के नोडल पदाधिकारी संदीप कुमार के बयान पर ही इस मामले में जिरवाबाड़ी थाना में केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फर्जी तरीके से आधार केंद्र संचालन के आरोप में शनिवार को दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक जब्त आधार साफ्टवायर एप्लिकेशन को पुलिस या यहां के तकनीकी एक्सपर्ट नहीं खोल सकी है। जबतक साफ्टवायर का एप्लिकेशन नहीं खुल जाती लैपटैप में छूपे कई राज सामने नहीं आ सकेगा। प्रथम दृष्टय...