साहिबगंज, अक्टूबर 13 -- फॉलोअप: साहिबगंज। फर्जी तरीके से मदनशाही स्थित एक केंद्र में आधार कार्ड बनाने के मामले की पुलिस व यूआइडी विभाग ने जांच तेज कर दी है। इसमें इस्तेमाल हुए आधार साफ्टवेयर व स्कैनर मशीन की फॉरेंसिक जांच हो सकती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक जब्त आधार साफ्टवायर एप्लिकेशन को पुलिस या यहां के तकनीकी एक्सपर्ट नहीं खोल सकी है। जबतक साफ्टवायर का एप्लिकेशन नहीं खुल जाती लैपटैप में छूपे कई राज सामने नहीं आ सकेगा। प्रथम दृष्टया फर्जी आधार कार्ड बनाने में असम के आइडी का इस्तेमाल होने की बात सामने आई है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले की जांच को यूआइडी के स्टेट रिजनल ऑफिस की टीम यहां आ सकती है। इसपर रांची में सोमवार को निर्णय लिया जाएगा। दरअसल,जब आधार बनाने वाला स्कैनर डिवाइस असली होता है तो उसका डाटा सर्वर के माध्यम से लैपटॉ...