मथुरा, दिसम्बर 11 -- किन्नर बनने की इच्छा ने युवक को पुलिस की हवालात में पहुंचा दिया। फर्जी आधार कार्ड के जरिये मुस्लिम युवक हिंदू बनकर किन्नरों के समूह में शामिल हुआ, लेकिन जब भेद खुला तो पता चला कि वह ट्रांसज़ेन्डर नहीं है और न ही हिन्दू है, जबकि किन्नरों के जिस समूह में वह सम्मिलित हुआ वह हिन्दुओं का है। किन्नर महामंडलेश्वर कंगना के आवास के बाहर बुधवार की देर रात को उस वक़्त हंगामा मच गया जब सूचना पर पुलिस पहुंची। जानकारी सामने आई कि उदयपुर, राजस्थान का युवक शहजाद फर्जी आधार कार्ड जिसमें नाम रजनी वर्मा था को लेकर कुछ समय पहले कंगना के यहां आया था और काम मांगा था। आधार कार्ड देखकर उसको ढोलक बजाने के काम पर रख लिया गया। बुधवार की रात को उसकी हकीकत सामने आई। कंगना के बताया कि वह अपने समुदाय में केवल हिन्दुओं को प्रवेश देती हैं। आधार कार्ड म...