लखनऊ, सितम्बर 3 -- ट्रांसपोर्ट नगर आरटीओ कार्यालय में फर्जी आधार कार्ड लेकर बाइक ट्रांसफर कराने पहुंचे देवानंद के खिलाफ सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा संभागीय परिहवन अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने दर्ज कराया है। देवानंद 30 अगस्त को आरटीओ कार्यालय पहुंचा था। उसने वहां बाइक ट्रांसफर कराने के लिए के लिए कहा। आधार कार्ड देते हुए कर्मचारियों को बताया कि वह नगराम के भौरापुर का रहने वाला ओमप्रकाश है। कर्मियों ने आधार कार्ड देखा तो उसमें फोटो और चेहरा दोनों में बहुत अंतर था। आशंका पर अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...