बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर पुलिस ने नई तहसील के सामने जन सुविधा केंद्र संचालक को फर्जी आधार कार्ड बनाने पर गिरफ्तार किया है। उसके पास से 30 आधार कार्ड, लैपटॉप आदि बरामद किए। सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने बताया कि रविवार को थाना खुर्जा नगर की मिशन शक्ति टीम को केंद्र संचालक की सूचना मिली थी। टीम ने राणा जनसेवा केन्द्र से कूटरचित/फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अतुल कुमार निवासी श्रीराम सोसाइटी थाना खुर्जा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से आधार कार्ड बनाने के उपकरण भी बरामद किए। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर किस्म का अपराधी हैं। आरोपी आधार कार्ड में जन्म तिथि, पता अथवा अन्य प्रविष्टियां अपडेट कराने आने वाले लोगों से बिना यूआईडीएआई में आधार प्रविष्टियां अपडेट कराए ही अधिक धन लेता था। साथ ही उनको उनकी मनचाही प्रविष्टिया...