पाकुड़, अक्टूबर 13 -- पाकुड़। सदर प्रखंड के 10 अलग-अलग जगहों पर अवैध तरीके से फर्जी आधा कार्ड बनाए जाने की शिकायत पर रविवार को सिविल एसडीपीओ साइमन मरांडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेंड मुर्मू, डीपीओ रितेश श्रीवास्तव एवं मुफस्सिल थाना के पुलिस बल मौजूद थे। पदाधिकारी ने अंजना, पृथ्वीनगर, ईलामी, भवानीपुर, फरसा, देवताल, उदयनारायणपुर एवं इस्लामपुर ब्रिज के पास केंद्र व दुकान खोलकर आधा कार्ड बनाने वाले 10 जगहों पर छापेमारी की। अधिकतर दुकानदार पदाधिकारी के आने की सूचना मिलते ही दुकान को बंद कर फरार हो गया। दुकान बंद करने वाले लोगों से बातचीत करने पर बाहर रहने का बहाना बनाया। कुछ दुकानों को खुला पाया गया। उन दुकानदारों से आधा कार्ड बनाने, सुधार करने से संबंधित जानकारी लिया। सिविल एसडीओ ने बताया कि फर्जी तरीके से आधारकार्ड बनाने की शिकायत ई...