पूर्णिया, नवम्बर 11 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में पूर्णिया जिला के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर 2025 को मतदान को लेकर मतदान कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के साथ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान दल कर्मियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि मतदान की पूरी प्रक्रिया स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीने मतदाताओं की पहचान के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए आधार कार्ड को भी पहचान के रूप में मान्य किया गया है। इस दौरान यदि किसी मतदाता के आधार कार्ड पर कोई संदेह उ...