बगहा, मई 15 -- नरकटियागंज। आईबी की टीम ने बुधवार को पांडेय टोला में छापेमारी कर युवक को हिरासत में लिया है। युवक की पहचान ओम राज के रूप में हुई है। वह मूलतः लौरिया थाना के मटियरिया गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि युवक पर फर्जी आईबी ऑफिसर बनकर ठगी करने का आरोप है।आईबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है।उन्होने बताया कि टीम द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है।हालांकि अभी तक कोई ठोस परिणाम सामने नही आया है।आईबी के अधिकारी भी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं।ठोस जानकारी मिलने पर जानकारी दी जाएगी।वैसे युवक से अभी पुछताछ जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...