गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने फर्जी आईडी से उनका बायोडाटा बनाकर फेसबुक तथा मेट्रिमोनियल साइट पर डालने का आरोप लगाते हुए ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मेरठ रोड स्थित मोरटा गांव में रहने वाली आंचल अग्रवाल का कहना है कि उनकी शादी अप्रैल 2018 में पूर्वी ज्योतिनगर, शाहदरा दिल्ली निवासी आशीष गुप्ता के साथ हुई थी। शादी में परिजनों ने सामर्थ्य से बढ़कर दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। शादी के बाद से ही वह मायके से एक करोड़ रुपये दिलाने का दबाव डालने लगे थे। छह अगस्त 2022 को ससुरालियों ने उन पर जानलेवा हमला किया था तथा बचाने आए भाई को भी चोट आई थीं। इसके बाद भाई ...