उन्नाव, जुलाई 29 -- उन्नाव। आबादी से अधिक जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने के मामले में डीपीआरओ ने सचिवों को फिलहाल अभी तक की जांच में निर्दोष ठहराया है। डीपीआरओ का दावा है कि अभी तक जांच में सामने आया है उसमें सचिव कहीं से भी दोषी नजर नहीं आ रहे है। उनकी आईडी से कोई फर्जीवाड़ा होने के प्रमाण नहीं दिख रहे। बताया कि एक फर्जी आईडी को बनाकर किसी के द्वारा ऐसा करने की बात उन्होंने कही है। कहा कि फर्जी आईडी बनाने वाले का अभी नाम पता नहीं मालूम हुआ है बुधवार को जो भी डिटेल है उसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे। फिर पुलिस जांच करके उस तक पहुंचने का काम करेगी। हसनगंज की ग्राम पंचायत निमादपुर में गांव की आबादी 5200 के सापेक्ष पिछले छह में ग्राम पंचायत के सीआरएस पोर्टल (नागरिक पंजीकरण प्रणाली) से जन्म मृत्यु के कुल मिलाकर 5893 जन्म मृत्य...