पीलीभीत, दिसम्बर 4 -- पूरनपुर। फर्जी आईडी की सिम का उपयोग कर लोगों से ठगी की गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को हिरासत में लिया हैं। उनसे पूछताछ की जा रही। पूछताछ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी। थाना घुंघचाई क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फर्जी आईडी के सिम हजारों रुपये में ब्रिकी किए। उन सिमों का दुरुपोग कर लोगों से ठगी की गई।पुलिस ने इस मामले में क्षेत्र के गांव शहबाजपुर हरीपुर और उदराह गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा एसओजी इस मामले में काफी दिनों से जांच पड़ताल कर रही थी। सर्विलांस की मदद से पुलिस दोनों युवकों तक पहुंच गई। घुंघचाई पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। एक युवक के पास लैपटाप और कई मोबाइल बरामद हुए है। दूसरा युवक खातों में धनराशि जमा करता था। पुलिस ...