पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।साइबर थाना पुलिस ने महिला के फर्जी फेसबुक आईडी के जरिए लोगों से रूपये मांगने वाले एक शातिर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान केहाट थाना के प्रभात कॉलोनी निवासी मोहन लाल दास के रूप में की गई है। साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि एक महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बना रखी है। जिसके जरिए अश्लील तस्वीर वायरल की जा रही है। साथ ही उक्त आईडी के जरिए लोगों से रूपये की डिमांड की जा रही है। पुलिस ने फर्जी आईडी संचालन करने वाले की जानकारी साइबर अपराध के पोर्टल से इकट्ठी की एवं रूपये मंगाने के लिए प्रयोग किए जा रहे क्यूआर कोड का डिटेल मंगाया। क्यूआर कोड किसी अन्य महिला का था, जिसे उस महिला का भाई संचालित कर रहा था। उक्त बैंक खाता...