बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की पूर्व कंपनी में कार्यरत महिला पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और बदनाम करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि आरोपी महिला द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर गलत मैसेज किए जा रहे हैं। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में यमुनापुरम कालोनी की पीड़िता महिला अमृता तोमर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि एक महिला उसके पति गौरव तेवतिया की पूर्व कंपनी में कार्य करती थी। उसके नाम से फर्जी आईडी बना रही है। वर्ष 2023 से आरोपी महिला द्वारा उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना रही है। मामला शांत होने पर आईडी को बंद कर देती है। उसे फर्जी आईडी से ब्लैकमेल किया जाता है। फर्जी आईडी पर गलत एवं झूठी बातें पोस्ट करती है। इन फर्ज...