लखनऊ, अगस्त 2 -- फर्जी इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों का बड़ा नेटवर्क है। दिल्ली में बैठा चार्टर्ड अकाउंटेंट लखनऊ वाले को क्लाइंट दे रहा है। लखनऊ वाला किसी ऐसे व्यक्ति से फर्जी रिटर्न भरवा रहा है जो छोटा वकील या कॉमर्स का जानकार भर हो। ऐसे चार चार्टर्ड अकाउंटेंट आयकर विभाग के रडार पर आए हैं जो ये कार्य कर रहे हैं। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार में हुई छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज आयकर अधिकारियों ने कब्जे में लिए हैं। गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खंड स्थित शारदा ग्रीन में रहने वाले प्रदीप गुप्ता के आवास पर छापेमारी देर रात तक पूरी हो गई। आयकर ने एक लैपटॉप कब्जे में लिया जिसमें कई राज छिपे हैं। सूत्रों के अनुसार इस छापेमारी में फर्जी तरह से रिटर्न भरवाने वाले परदे के पीछे कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। सामने इसलिए नहीं रहते ताकि भेद खुलने पर उन...