वाराणसी, नवम्बर 4 -- पिंडरा, संवाद। फूलपुर पुलिस ने फर्जी आईएएस बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपये हड़पने के मामले में मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुरा का निवासी है। वह मूलरूप से गाजीपुर का रहनेवाला है। फूलपुर पुलिस के अनुसार कठिराव निवासी दिनेश पटेल ने 5 अगस्त को केस दर्ज कराया था। बताया कि प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने खुद को आईएएस एवं सहायक परिवहन आयुक्त बताते हुए पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल में ग्रुप-डी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उससे एवं उसके रिश्तेदारों से दिसंबर 2019 में कई बार में कुल 20 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र एवं अन्य दस्तावेज दिए। जब असलियत सामने आई तो पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे। इसपर उसने चार चेक दिए जो बाउंस हो गए। विरोध करने ...