संवाददाता, मार्च 2 -- लखनऊ में मल्टीनेशनल कंपनी में तैनात एक अधिकारी की पत्नी ने फर्जी आईएएस और उसके परिवार के खिलाफ छेड़छाड़, कपड़े फाड़ने के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दंपती ने मुलाकात के बहाने सहारागंज मॉल के पास बुलाया और कार में बैठा लिया। कार में बैठने के बाद आरोपित फर्जी आईएएस गंदी हरकत करने लगा। उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। हजरतगंज इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दंपती के खिलाफ करीब 20 लोगों से दो करोड़ की धोखाधड़ी का मुकदमा पहले भी दर्ज है। कानपुर रोड निवासी महिला के पति मल्टीनेशनल कम्पनी में हैं। उनकी तैनाती विदेश में हैं। किटी पार्टी में महिला की मुलाकात इन्दिरानगर निवासी रश्मि सिंह से हुई। रश्मि ने पति अशोक को आईएएस बताया। कई बार अशोक सिं...