लखनऊ, सितम्बर 6 -- ठेके दिलाने के नाम पर करता था ठगी, पीड़ितों की तलाशलखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। वजीरगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार फर्जी आईएएस सौरभ त्रिपाठी के पास से जो कारें छह लक्जरी कारें बरामद हुई हैं वह उसे केंद्र और राज्य मुख्यालयों में अटैच कराने के नाम पर लोगों से ले रखी थी। कुछ महीनों तक तो उनका किराया दिया बाद में बंद कर दिया। कार मालिकों का करीब दो से तीन लाख रुपया भी बकाया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद कई मालिकों ने पुलिस से संपर्क साधा है। वजीरगंज पुलिस अब इन कार मालिकों की तहरीर पर भी आरोपी सौरभ त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। वहीं, पुलिस आरोपी को अब रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, जिससे और पूछताछ की जा सके। पुलिस को सौरभ की गाड़ियों से कई विभागों की मोहर मिली है। यह सब उसने खुद बनवाई थी। आशंका है कि इन मोहरों का प्रयोग व...