गंगापार, मई 26 -- तहसीलदार मेजा आकांक्षा मिश्रा के निर्देश पर नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल सोमवार को दोपहर पकरी सेवार गांव स्थित स्वामी पगलानंद आश्रम पहुंच गए। टीम के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार ने आश्रम के आसपास मौजूद रहे लोगों से मिट्टी का अवैध खनन होने के बारे में जानकारी की, लेकिन अवैध खनन होता नहीं पाया गया। लोगों से पूछताछ करने के बाद नायब तहसीलदार शिकायतकर्ता का लगभग एक घंटे इंतजार करने के बाद टीम के साथ वापस तहसील लौट गए। नायब तहसीलदार मेजा ने बताया कि पकरी सेवार गांव के संतोष कुमार नामक व्यक्ति ने तहसीलदार से शिकायत कर रखी थी कि स्वामी पगलानंद आश्रम के पास एक व्यक्ति मिट्टी का अवैध खनन करा रहा है, जानकारी मिली तो तहसीलदार अवैध खनन रोकने के लिए नायब तहसीलदार को राजस्व टीम के साथ मौके पर भेज दिया, लेकिन शिकायतकर्ता की बात झूठी निकली।

हि...