मेरठ, अगस्त 31 -- आर्मी का फर्जी अफसर बनकर पीएचडी की छात्रा से 5.33 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने छात्रा को ऋषिकेश ले जाकर अभद्रता भी की थी। शनिवार को पुलिस ने आरोपी अर्पित राज को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस टीम ने आरोपी पास मोबाइल लैपटॉप,नेवी का लोगो बरामद किया है। मेडिकल थाना क्षेत्र निवासी एक युवती पीएचडी कर रही है। छात्रा की मुलाकात बैटर हाफ मैट्रीमोनियल साइट से आर्मी के अफसर से हुई थी। आरोपी ने अफसर की ड्रेस में अपनी प्रोफाइल रोहित कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान नंबर जे-30, डिफेंस एन्कलेव, गोयला ताजपुर रोड थाना छाबला नई दिल्ली बनाकर वैवाहिक साइट पर डाल रखी थी। वैवाहिक साइट के माध्यम से छात्रा और आरोपी की बीच फोन पर बातचीत होने लगी। इसके बाद छात्रा से ...