श्रावस्ती, मई 27 -- श्रावस्ती, संवाददाता। फर्जी शैक्षिक अभिलेख से सफाई कर्मचारी की नौकरी हथियाने का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर मामले की जांच की गई। जिसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। इस पर विभाग की ओर से महिला सफाई कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई। इकौना विकास क्षेत्र के झब्बापुरवा निवासी मंजू देवी पत्नी शिवराम ने जनसुनवाई पार्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत बैदौरा मसरिक क्षेत्र इकौना में तैनात महिला कर्मचारी रामावती ने कूटरचित शैक्षिक अभिलेख के सहारे नौकरी प्राप्त की है जो इसी विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरपतपुर झब्बापुरवा की निवासी है। शिकायत मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल की ओर से मामले की जांच कराई गई। जांच में मिला कि रामावती ने आवेदन के दौरान सत्य साई इण्टर कालेज साईंपुरम परसोहना बहराइच से ...