हरदोई, दिसम्बर 30 -- हरदोई। शहर कोतवाली पुलिस ने स्वाट सर्विलांस व एसओजी टीम की मदद से ऐसे छह लोगों को गिरफ्तार किया है, जो पेशेवर जमानतदार बनकर जेल में बंद गंभीर अपराधों के अभियुक्तों की जमानत लेते थे। इसके लिए फर्जी राजस्व अभिलेख और आधार कार्ड का सहारा लेते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर प्रवीण दीक्षित निवासी मतैया थाना बेहटा गोकुल, धर्मेंद्र निवासी पिपरी पोखरी कोतवाली देहात, अमित निवासी सैंयापुरवा कोतवाली शहर, रामकिशोर निवासी आदमपुर थाना सांडी और पिंकू उर्फ प्रेम शंकर निवासी धियर महोलिया कोतवाली शहर को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुबोध कुमार गौतम ने बताया कि पिंकू उर्फ प्रेमशंकर कचहरी में प्रार्थना पत्र लिखने का काम करता है। वह जेल में बंद गंभीर प्रवृत्ति के अपराधियों की जमानत कराने की जिम्मेदारी लेता था। इसके पैसे खर्च कर...