बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ पीड़ित के दिवंगत भाई की जमीन को अपने नाम चढ़वाने के लिए फर्जी अभिलेख तैयार कराने, खेत में क्षति पहुंचाने और विरोध करने पर मारपीट की कोशिश के मामले में थाना कादरचौक में मुकदमा दर्ज किया गया है। न्यायालय आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव नौली फतुआवाद निवासी गजराज ने सीजेएम न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके भाई कन्हई की मृत्यु के बाद उनकी कृषि भूमि लगभग छह बीघा कटिन्ना गांव में थी। उन्होंने बताया कि कन्हई के रहने के दौरान गांव के प्रधान और प्रशासन ने उनके नाम भूमि का पट्टा दर्ज किया था। कन्हई की मौत के बाद गजराज ने उसका क्रियाकर्म किया और खेती का कार्य संभाला। गजराज ने आरोप लगाया कि रामपाल ने मौज...