बरेली, दिसम्बर 15 -- नवाबगंज। एक ग्रामीण ने फर्जी अभिलेख तैयार अपने सहखातेदार की भूमि बेच दी। जब भूमि को खरीदने वाला वहां मकान का निर्माण कराने पहुंचा तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। सह खातेदार ने पुलिस को तहरीर दे कार्रवाई की मांग की है। रिछोला किफायतुल्ला गांव के रियासत हुसैन ने गांव के ही एक व्यक्ति के साथ मिलकर लाईखेड़ा गांव में भूमि खरीदी थी। दोनों ने बंटवारा करने के बाद उस भूमि पर प्लॉटिंग शुरू कर दी। उनका आरोप है कि अब सह खातेदार ने उनकी भूमि में से 200 वर्ग मीटर का प्लॉट फर्जी अभिलेख तैयार कर एक व्यक्ति के हाथ बेच दिया। जब वह प्लॉट पर कब्जा लेने पहुंचा तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। घटना की तहरीर रियासत हुसैन की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...