कौशाम्बी, अक्टूबर 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। फर्जी अभिलेख के जरिए सोसाइटी बनाकर शातिरों ने मत्स्य पालन का पट्टा हासिल कर लिया। इसकी वजह से निषाद समाज के तमाम लोग पात्रता होने के बाद भी पट्टे से वंचित रह गए। मामला संज्ञान में आने के बाद एक व्यक्ति ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की। उनके आदेश पर बुधवार को सरायअकिल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया। आरोपों की जांच की जा रही है। सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखंदा निवासी जमुना प्रसाद निषाद पुत्र राम किशोर ने पिछले दिनों डीजीपी को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें गांव के ही लल्लन निषाद पुत्र धर्मराज व बद्री प्रसाद पुत्र सूरज पाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया था। बताया था कि लल्लन ने तिलक इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट बनवा ली। इसके बाद कूटरचित अभिलेख के सहारे उसने अपने साथी बद्री प...