सोनभद्र, फरवरी 24 -- रेणुकूट। हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी नगर पंचायत के एक सभासद ने नगर पंचायत में हो रही अनियमितता के संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर जांच की मांग की है। उन्होंने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पर लाखों रुपये के टेंडर लेने का आरोप लगाया है। नगर पंचायत प्रशासन ने शिकायत की जांच भी शुरु करा दी है। पिपरी नगर पंचायत के वार्ड छह से सभासद शुभम यादव ने शिकायत की है कि बीते वर्ष 1 अक्टूबर को नगर पंचायत द्वारा नौ कार्यों के लिए ई निविदा निकाली गई थी, जिसमें एक फर्म द्वारा फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाया गया। इसकी शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार लोगों द्वारा अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कई बार शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे शिकायत की गई फर्म के मालिक के द्वारा अपने गुर्गों से जान से मारने एवं फर्जी मुकदमे म...