अररिया, अक्टूबर 10 -- पटेल चौक पर दो बाइक से आए चार अपराधी ने नशा सुंघाकर दी वारदात को अंजाम सीसीटीवी में दिखे आरोपी, पुलिस ने जांच शुरू की झ्र शहर में मचा हड़कंप फारबिसगंज, निज संवाददाता। शहर में गुरुवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब फर्जी अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने एक प्रतिष्ठित गल्ला व्यवसायी से करीब सात लाख रुपए मूल्य के सोने के जेवरात छीन लिए। घटना पटेल चौक स्थित गोला परिसर के पास घटी, जहां दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने बड़ी चालाकी से वारदात को अंजाम दिया। घटना के शिकार बने व्यवसायी जयकुमार अग्रवाल स्थानीय अशोक उद्योग के मालिक और लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने पटेल चौक स्थित गोला गए थे। जैसे ही वे गोला परिसर में प्रवेश किये एक व्यक्ति ने खुद को पदाधिकारी बताते हुए उन्हें पास...