देवघर, मई 3 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने मोहनपुर थाना अंतर्गत चौपा गांव के जंगल में छापेमारी कर 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मोहनपुर थाना के आमगाछी गांव निवासी 41 वर्षीय अलाउद्दीन अंसारी, मारगोमुंडा थाना के मुरली पहाड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय राहत अंसारी, 33 वर्षीय शरीफ अंसारी, 23 वर्षीय वासीम अंसारी, 25 वर्षीय हिजब अंसारी, पालोजोरी थाना के पथरघटिया गांव निवासी 25 वर्षीय वासिम अंसारी शामिल है। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन व 7 सिमकार्ड बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि सभी आरोपियों ने देशभर के लोगों को अपना शिकार बनाया है। सरकार के प्रतिबिंब पोर्टल पर 1 सिमर्काड के विरुद्ध शिकाय दर्ज है। सभी साइबर आरोपी टीम बनाकर संगठित होकर धंधा कर रहे थे। छापेमारी टीम में साइबर थान...