देवघर, अप्रैल 13 -- देवघर, प्रतिनिधि पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देशन में पुलिस ने शुक्रवार को जिले के सारवां थाना के घोरपरास स्थित जंगल झाड़ी में एक ऑपरेशन चला 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सभी अपराधी फर्जी कस्टमर केयर और एयरटेल पेमेंट बैंक अधिकारी बन लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे थे। गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। उसका इस्तेमाल फर्जी कॉल्स और ठगी के लिए किया जा रहा था। पुलिस को सूचना से मिली थी घोरपरास जंगल-झाड़ी में कुछ संदिग्ध साइबर अपराधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। गिरोह सदस्य फर्जी कस्टमर केयर, एयरटेल पेमेंट बैंक, गूगल पर फोन-पे कस्टमर केयर और प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम से ठगी कर रहा था। गूगल पर फर्जी मोबाइल नंबर कस्टमर केयर के नाम...