देवघर, अप्रैल 23 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर अपराधियों के ठिकाने में पुलिस ने छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग के निर्देश पर कुंडा थाना के चित्तोलोढ़िया गांव के जंगल-झाड़ी में छापेमारी की गयी। छापेमारी में खागा गांव निवासी 25 वर्षीय कमल हसन, पिता महबुब शेख, करौं थाना के जगाडीह गांव निवासी 30 वर्षीय भोला कुमार मंडल, पिता दरोगी मंडल, सारीठ थाना के चोर मारा गांव निवासी 20 वर्षीय अजीत दास, पिता सचिन दास, दुधवा जोरी गांव निवासी 21 वर्षीय बिट्टु कुमार दास, सारठ थाना के चोर मारा गांव निवासी 24 वर्षीय संजीत कुमार दास, पिता प्रमोद दास शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान 5 मोबाइल फोन और 6 सिम कार्ड बरामद किया। सभी का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच से स्पष्ट हु...