शामली, जून 9 -- धागा फैक्ट्री के मुनीम से लूट की घटना को अंजाम सुनियोजित ढंग से दिया गया था। मुठभेड़ में दो बदमाशों की गिरफ्तारी एवं लूटी गई रकम में से दस लाख रुपये की नगदी बरामद होने पर एसपी रामसेवक गौतम ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया। एसपी के मुताबिक बदमाशों ने इसके लिए किराये की दो गाड़ी गाजियाबाद से हायर करने के साथ ही उस पर फर्जी नंबर प्लेट एवं खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दस लाख की नगदी के साथ ही अवैध तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त गाड़ियां भी बरामद कर ली है। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि लूट प्रकरण में खुलासे के लिए विभिन्न टीमे काम कर रही थी। इस दौरान सर्विलांस एवं तकनीकी जांच एवं पूछताछ के आधार पर बदमाशों को ट्रेस किया ग...