मथुरा, दिसम्बर 16 -- सोशल मीडिया साइट्स पर महिला की तस्वीरों को भ्रामक एवं अपमानजनक तौर पर अपलोड कर छवि धूमिल करने के मामले में नामजद महिला के खिलाफ रविवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वृंदावन निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई एफआईआर में आरोप लगाया है कि उनके छोटे भाई और पत्नी की व्यक्तिगत एवं निजी तस्वीरों का गलत उपयोग किया जा रहा है तथा भ्रामक एवं अपमानजनक तरीके से फेसबुक, इंस्टाग्राम, यू-ट्यूब आदि में फर्जी अकाउन्ट बनाकर प्रस्तुत कर बदनाम किया जा रहा है। आरोप लगाया है कि इसके पीछे रूपा तिवारी नाम की महिला है जो मूल रूप से लखनऊ की निवासी है व वर्तमान में हरे कृष्ण ऑर्चिड सोसाइटी में रहती है। आरोपी महिला द्वारा बनाये गये फर्जी अकाउंट को रिपोर्ट कराकर बंद भी करा दिया, लेकिन बार-बार नये अकाउंट बनाकर उन्हीं सामिग्री को डाला जा रहा है। ...