भागलपुर, जून 21 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में फर्जी अंक पत्र मामले में आरोपित कर्मी पर निलंबन की कार्रवाई की गई, अब विवि प्रशासन इस मामले से पल्ला झाड़ने में जुट गई है। यही नहीं मामले में पीड़ित विद्यार्थी अंजलि और मनीष कुमार रिजल्ट बनाने की गुहार लगाते हुए विवि का चक्कर काट रहे हैं। मनीष ने कहा कि वे लोग बुधवार को परीक्षा विभाग आवेदन लेकर गए तो उन्हें कहा गया कि कुलपति से मिल लें। वे लोग अब कुछ नहीं कर पाएंगे। वहीं छात्रा का आरोप है कि उन्हें विवि के अधिकारियों ने कहा कि यदि इंसाफ चाहिए तो थाने में जाकर केस करो। विवि प्रशासन किसी भी हाल में मामले को लेकर केस दर्ज नहीं कराएगी। विवि का तर्क है कि विद्यार्थियों ने दलाल के माध्यम से विवि कर्मी को फर्जी अंक पत्र के लिए राशि का भुगतान किया था, इस कारण वहीं सूचक बन थाने में आवेदन ...