भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में फर्जी अंक पत्र मामले की पुलिस जांच शुरू हो गई है। प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह द्वारा विवि थाने में दर्ज एफआईआर के साथ फर्जी अंक पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की फोटो कॉपी दी गई थी। उन दस्तावेजों के सत्यापन का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। सोमवार को फर्जी अंक पत्र मामले में दर्ज केस के जांचकर्ता एसआई विकास कुमार और अन्य एसआई धर्मेंद्र कुमार विवि पहुंचे। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से मिलकर दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी, साथ ही कहा कि उसे परीक्षा विभाग के मूल दस्तावेज से सत्यापित करना है। जांचकर्ताओं ने कहा कि एफआईआर में जिन विद्यार्थियों का दस्तावेज दिया गया है। उस दस्तावेज की असल स्थिति मूल दस्तावेज से ही पता चलेगी। इसके लिए सत्यापन के बाद जांच आगे ब...