देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। बनकटा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय विशुनपुरा में फर्जी अंक पत्र नौकरी कर रहे शिक्षक को बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बर्खास्त कर दिया है। बीएसए ने कार्रवाई के पूर्व नोटिस जारी कर शिक्षक से जवाब मांगा था, लेकिन शिक्षक द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद बीएसए ने यह कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश पर पिछले वर्ष 12,460 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले गोरखनाथ तिवारी पुत्र बैजनाथ तिवारी को बनकटा विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय विशुनपुरा आवंटित किया गया था। नियुक्ति पाने के दौरान गोरखनाथ तिवारी द्वारा प्रस्तुत किए गए शैक्षणिक अंक पत्र के सत्यापन के दौरान उनका स्नातक का अंक पत्र फर्जी मिला। वहीं कूटरचित अंकपत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद बीएसए ने गो...