देवरिया, जुलाई 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। जांच में फर्जी एवं कूटरचित अंकपत्रों पर सफाई कर्मी की नौकरी हथियाने का खुलासा होने के आठ साल बाद भी दो सफाई कर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा को पत्र लिखकर जांच आख्या के आधार पर प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पथरदेवा विकास खण्ड के गोपलही निवासी बैकुण्ड तिवारी व दुर्गा प्रसाद तिवारी पुत्र चन्द्रिका तिवारी के खिलाफ वर्ष 2017 में शिकायत की गयी कि दोनों फर्जी व कूटरचित अंकपत्रों के सहारे सफाई कर्मी की नौकरी हासिल की है। तत्कालीन सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी ने शिकायत की जांच की। इसमें दोनों फर्जी एवं कूटरचित अंकपत्रों के सहारे नौकरी हथियाने के पूर्णतय...