चतरा, मई 20 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड में फर्जीवाड़ा कर पिछले आठ महीने में जिले से बाहर के लोगों का 15,835 जन्म प्रमाण पत्र बना दिया। इस मामले में अनुमंडल पदाधिकारी चतरा के निर्देश पर प्रतापपुर प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत योगियारा व बभने पंचायत के सचिव अक्षयवट चौबे रामपुर पंचायत के पंचायत सचिव यदुनंदन सिंह एवं सजना चतरा गांव निवासी कम्प्यूटर ऑपरेटर अमीत कुमार सिन्हा पर प्रतापपुर थाना में 8 मई 2025 को कांड संख्या 41/25 के तहत एफआईआर दर्ज कराया गया था। इन दोनों पंचायत सचिवों पर सिर्फ मामला दर्ज कर खाना पूर्ति किया गया है। इन दोनों पंचायत सचिव अपने पावर का दुरूपयोग करते हुए जालसाजी कर जिला से बाहर के लोगों का जन्म प्रमाणपत्र बना दिया गया। इस तरह के आरोप के बाद न तो पंचायत सचिव को निलंबित किया गया और ना ही पंचायत के कार्यो से...