कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। कड़ाधाम के एक शातिर ने फर्जी अभिलेख लगाकर पासपोर्ट बनवाया और विदेश में नौकरी की। पासपोर्ट आफिस ने गड़बड़ी को पकड़ा और कौशाम्बी पुलिस को इत्तला दी। पुलिस ने जांच की तो आरोप सही पाया गया। कड़ा धाम पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। स्वातखत उर्फ कड़ा धाम निवासी मो. नदीम पुत्र मोहम्मद सलाम विदेश में नौकरी करता था। वह सऊदीअरब कई बार जा चुका है। उसके पास दो पासपोर्ट थे। एक पासपोर्ट बनवाने के लिए उसने हवाला दिया था कि वह अनपढ़ है। जबकि दूसरे पासपोर्ट में उसने शिक्षित होने का अभिलेख लगाया था। पासपोर्ट बनने पर वह दोबारा विदेश गया था। मो. नदीम के पासपोर्ट को लेकर पासपोर्ट कार्यालय ने ही सवाल खड़े किए। साथ ही पूरे मामले की जानकारी एसपी कार्यालय को भेजी। एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर कड़ा धाम कोतवाली...