बुलंदशहर, मई 1 -- दिल्ली की एक कंपनी की फर्जी पैकिंग कर तैयार किए जा रहे बेकरी उत्पादों का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस के साथ नगर के मोहल्ला देवीपुरा में छापेमारी कर फर्जी पैकिंग में बेकरी उत्पाद बरामद किए हैं। पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर अज्ञात में एफआईआर दर्ज की है। जबकि मौके से बेकरी उत्पाद भी बरामद हुए हैं और आरोपी भी मौके पर पकड़े गए। खाद्य सुरक्षा विभाग ने छह नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। दिल्ली के संगम विहार में दीपक फूड प्रोडक्ट्स नाम की कंपनी है। यह कंपनी बेकरी के उत्पाद बनाती है। कंपनी के दीपक शर्मा ने डीएम-एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि नगर में उनकी कंपनी के नाम से फर्जी पैकिंग तैयार कर बेकरी उत्पादों को बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ नगर के देवीपुरा स्थित एक म...