हापुड़, अप्रैल 21 -- फर्जीवाड़े से डाक विभाग में नौकरी लेने का भंडाफोड़, रिपोर्ट दर्ज फर्जीवाड़े के सहारे डाक विभाग में नौकरी हासिल करने की साजिश का जांच में भंडाफोड़ होने पर विभागीय स्तर से रिपोर्ट दर्ज कराए जाने पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी। भारतीय डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए गाजियाबाद परिक्षेत्र में भर्ती के लिए जगह निकाली गई थीं, जिसमें फर्जीवाड़े का गंभीर मामला सामने आया है। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर पलवाड़ा के लिए ग्रामीण डाक सेवक पद पर चयनित हुए सुमित चौहान ने फर्जीवाड़े का खेल कर दिया। जिसके द्वारा प्रस्तुत किए गए शैक्षिक प्रमाण पत्र फर्जी होने को लेकर एसपी हापुड़ से लिखित में शिकायत की गई थी। जिसके आधार पर जांच कराई गई तो ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए चयनित हुए सुमित चौहान ने अपनी हाईस्कूल की शैक्षिक यो...