रुडकी, नवम्बर 20 -- ग्राम पंचायत शिकारपुर में विकास कार्य कराने के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा कर रकम हड़पने के मामले में लगे 31.76 लाख अर्थदंड को निर्धारित समय पर जमा नहीं करने पर गुरुवार को संबंधित ग्राम प्रधान सहित अधिकारियों को चेतावनी नोटिस दिया गया है। नोटिस में उन्होंने जल्द रिकवरी जमा करने के आदेश दिए हैं। मामला नारसन ब्लॉक की ग्राम पंचायत शिकारपुर हज्जरपुर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान विकास कार्यों में अनियमितताओं और फर्जी खर्च का है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद तत्कालीन सीडीओ आकांक्षा कोण्डे के निर्देश पर हुई जांच में पुष्टि हुई कि पंचायत क्षेत्र में स्वीकृत 14 सर्वमोसम सड़कें और 5 सीसी सड़कें मौके पर मौजूद नहीं हैं, जबकि रिकार्ड में इन्हें निर्मित दिखाया गया है। दस्तावेजों में इन कार्यों पर कुल 31.76 लाख रुपये खर्च होन...