जमशेदपुर, जुलाई 5 -- राज नारायण मेमोरियल ट्रस्ट से जुड़े एक फर्जीवाड़े में ट्रस्ट के सचिव अरुण चौधरी ने गंभीर आरोपों के साथ साकची थाना में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने यह परिवाद पत्र पहले न्यायालय में प्रस्तुत किया था, जिसे बाद में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अंतर्गत पंजीकृत कर थाने को अग्रसारित किया गया। मामले में जिन चार लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें चौधरी भवन, डिमना रोड निवासी अशोक चौधरी, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व शाखा प्रबंधक उमा अग्रवाल और रितेश झा शामिल हैं। अरुण चौधरी का आरोप है कि आरोपियों ने साजिश के तहत ट्रस्ट से संबंधित वित्तीय दस्तावेजों और बैंकिंग प्रक्रियाओं में हेराफेरी कर आर्थिक अनियमितता को अंजाम दिया। मामला ट्रस्ट की संपत्ति और धनराशि के दुरुपयोग से जुड़ा है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। अनुसंध...