अमरोहा, सितम्बर 13 -- नौगावां सादात, संवाददाता। रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान के परिजनों को नियम विरुद्ध तरीके से मनरेगा की धनराशि देने के मामले में प्रशासन ने नसीर नंगला के रोजगार सेवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मिली शिकायत के आधार पर गांव में मनरेगा की जांच की गई थी। प्रकरण में रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान से धनराशि की रिकवरी की जा चुकी है। ग्राम पंचायत रोजगार सेवक दीपक कुमार के पिता त्रिर्मल सिंह और माता निमलेश देवी को साल 2021-22 और 2023-24 तक कुल 68720 रुपये का भुगतान किया गया था। ग्राम प्रधान नरेंद्र कुमार की पत्नी के नाम पर भी दोनों साल में 55270 रुपये का भुगतान किया गया। मामले में रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान के उपलब्ध कराए साक्ष्य पर्याप्त न होने पर तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव सुमित कुमार का स्पष्टीकरण तलब किया गया। पंचायत सचिव के...