पीलीभीत, फरवरी 25 -- विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर ठगी के मामले में दर्ज मुकदमों ने भी कोतवाली में रिकॉर्ड बना दिया है। जिले के अलावा पड़ोसी जनपद और प्रदेशों के आरोपियों के अलावा ठगी के 88 मुकदमों में सबसे ज्यादा जुपिटर संचालकों के खिलाफ हैं। इसमें भाजपा नेता और उसकी पत्नी के खिलाफ भी केस दर्ज हुए हैं। लगभग बीस केस पहले दर्ज होकर कई जेल जा चुके हैं। अभी शिविर में आए अन्य शिकायती पत्रों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। विदेश भेजने के नाम पर ठगी को लेकर पूरनपुर कोतवाली में विशेष शिविर में एसपी ने शिकायत सुनी थी। कैंप में सैकड़ों लोग पहुंचे। इनमें करीब 250 शिकायत पुलिस के पास पहुंची हैं। पूरनपुर के अलावा घुंघचाई, माधोटांडा सहित अन्य स्थानों में 88 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। इनमें सर्वाधिक मुकदमे पूरनपुर कोतवाली में दर्ज होने से रिकॉर्...