नोएडा, नवम्बर 8 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। ग्राहकों के आइडी पासवर्ड का इस्तेमाल कर क्षेत्रीय अधिकारी समेत अन्य लोगों ने कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी को 37 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा दिया। इस मामले में सेक्टर-126 थाने में न्यायालय के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सेक्टर 132 स्थित अक्षय माला साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि सौरभ शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उनकी कंपनी उन्नति नाम से कृषि उत्पादन व आपूर्ति करती है। कंपनी में अक्षयदीप पुरोहित क्षेत्रीय अधिकारी हैं। उन पर ग्राहकों को जोड़ना और बिक्री समेत कई अन्य महत्वपूर्ण कामों की जिम्मेदारी है। आरोप है कि क्षेत्रीय अधिकारी ने अन्य स्टॉफ के साथ मिलकर ग्राहकों की आइडी पासवर्ड का इस्तेमाल किया। उनके नाम पर फर्जी तरीके से माल की बुकिंग क...