गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- गाजियाबाद, प्रमुख संवाददाता । प्लाट बिक्री के नाम पर हुए फर्जीवाड़ी के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने एक आरोपी मां बेटे के घर की कुर्की कर दी। अदालत गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी दोनों अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। अभियुक्त के अदालत में पेश न होने कुर्की आदेश जारी किए गए थे। पीड़ित रविंद्र तनेजा के मुताबिक उन्होंने 2014 में मोहम्मद इमरान खान और उनकी मां प्रवीण बेगम से 60 गज का प्लॉट खरीदा था। इसके लिए उन्होंने आरोपियों को 11 लाख 60 हजार रुपये दिए थे। रजिस्ट्री न करने पर जब उन्होंने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने इस रकम के चक दे दिए लेकिन चेक बाउंस हो गए। काफी समय तक पैसा ना देने पर पीड़ित ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया। अभियुक्त किसी भी सुनवाई पर अदालत में पेश नहीं हुए। जिसके बाद अदालत ने दो...