कन्नौज, जुलाई 16 -- तालग्राम, संवाददाता। ब्लॉक तालग्राम की छह ग्राम पंचायतों में भारी वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। शिकायत के अनुसार, विकास कार्यों के नाम पर फर्जी भुगतान दिखाकर लाखों रुपये की सरकारी धनराशि निजी खातों और फर्जी फर्मों में ट्रांसफर की गई है। शिकायत में जिन पंचायतों के नाम सामने आए हैं, उनमें टिकरी कल्सान, नेपालपुर, सकरवारा बघुलिहाई, पुखरावा, सिंगनापुर शामिल हैं। बताया गया है कि तत्कालीन सचिव और प्रधान ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों और परिचितों के नाम फर्में बनवाकर उन्हीं के खातों में भुगतान कराया है। सबसे गंभीर आरोप नेपालपुर पंचायत के प्रधान पर लगे हैं। जिन्होंने अपने पति के खाते में लाखों रुपये का भुगतान कराया। हालांकि ग्राम प्रधान ने बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है। वह निष्पक्...